Here is a motivational story for kids in hindi.
एक आम का पेड था। आम के पेड़ पर एक सुरीली नाम की चिड़िया रहती थी। उसने खूब सुंदर घोंसला बनाया था। जिसमें उसके छोटे-छोटे बच्चे साथ में रहते थे। वह बच्चे अभी उड़ना नहीं जानते थे , इसीलिए सुरीली उन सभी को खाना ला कर खिलाती थी।
एक दिन जब बरसात तेज हो रही थी। तभी सुरीली के बच्चों को जोर से भूख लगने लगी। बच्चे खूब जोर से रोने लगे , इतना जोर की देखते-देखते सभी बच्चे रो रहे थे। सुरीली से अपने बच्चों के रोना अच्छा नहीं लग रहा था। वह उन्हें चुप करा रही थी। बच्चे भूख से तड़प रहे थे। इसलिए वह चुप नहीं हो रहे थे।
सुरीली सोच में पड़ गई। इतनी तेज बारिश में खाना कहां से लाऊंगी। मगर खाना नहीं लाया तो बच्चों का भूख कैसे शांत होगा। काफी देर सोचने के बाद सुरीली ने एक लंबी उड़ान भरी और पंडित जी के घर पहुंच गई।
दूसरे पंडित जी ने प्रसाद में मिले चावल दाल और फलों को आंगन में रखा हुआ था। चिड़िया ने देखा और बच्चों के लिए अपने मुंह में ढेर सारा चावल रख लिया और झटपट वहां से उड़ गई।
घोसले में पहुंचकर चिड़िया ने सभी बच्चों को चावल का दाना खिलाया। बच्चों का पेट भर गया। वह सब चुप हो गए और आपस में खेलने लगे।
Motivational Story for kids in Hindi – Moral Of the Story
सिख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि संसार में मां की ममता का कोई जोड़ नहीं है अपनी जान विपत्ति में डालकर भी अपने बच्चों के हित में कार्य करती है।
Motivational Story for kids
If you wish to teach your kids, some motivational stories then here is our collection of latest motivational stories for kids about how important is a mother in your life and how she does everything to protect you.
Motivational Stories for kids in Hindi
If you wish to learn about motivation then motivational stories are the best source and here in this motivational story for kids in Hindi will help you in that process. You will learn how important is a mother in your life and how she does everything to protect you. This motivational story for kids is all about that and you will surely enjoy it.
Motivational stories for kids with moral story
Here in this motivational story for kids in Hindi, you will learn about how important is a mother in your life and how she does everything to protect you.. This motivational story for kids in Hindi will guide you about the same thing in the form of a fictional story.